28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO: जीणमाता का मेला शुरु, मां ने ओढ़ी 121 मीटर लंबी चुनरी

सीकर/जीणमाता. नवरात्रि स्थापना का पर्व आज जिलेभर में आस्था व उल्लास से मनाया जा रहा है। घरों व मंदिरों में घट स्थापना के साथ आज सुबह से ही मां दुर्गा की आरती की गूंज सुनाई देने लगी।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 22, 2023

सीकर/जीणमाता. नवरात्रि स्थापना का पर्व आज जिलेभर में आस्था व उल्लास से मनाया जा रहा है। घरों व मंदिरों में घट स्थापना के साथ आज सुबह से ही मां दुर्गा की आरती की गूंज सुनाई देने लगी। जगह- जगह दुर्गा सप्तशती व रामायण के पाठ भी शुरू हुए। इस दौरान जीणमाता धाम में नौ दिवसीय मेला शुरू हुआ। जहां घट स्थापना के साथ ही जीण भवानी के दरबार में श्रद्धालुओं का हुजूम उमडऩा शुरू हो गया। दूरदराज से लोग वाहनों, तो कोई पैदल मां के दरबार पहुंच रहा है। इससे जीणधाम के बाजार भी गुलजार हो गए हैं। पहले दिन मंदिर में जीणमाता सेवा संघ की ओर से 121 मीटर लंबी चुनरी पहनाई गई। इस दौरान मां का विशेष श्रृंगार किया गया।