1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

पुरातन तालबंदी के दंगल में कलाकारों ने दी रोचक प्रस्तुतियां, श्रोता मंत्रमुग्ध …. देखें वीडियो…

क्षेत्र के पाटन गांव में दो दिवसीय हनुमान मेले के अवसर पर हनुमान नवयुवक मंडल पाटन,के तत्वावधान में दो दिवसीय 63वां तालाबंदी व शास्त्रीय संगीत दंगल का आयोजन गौतम मेडिकेयर गुडग़ांव के निदेशक डॉ. गौतम के मुख्य आतिथ्य में रविवार रात को हुआ। इसमें राग, लय और ताल की बेजोड़ कला को सुनने के लिए दूर-दराज के श्रोताओं ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। दंगल में संगीतज्ञों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाओं की सरगम के माध्यम से प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 02, 2025

पिनान. क्षेत्र के पाटन गांव में दो दिवसीय हनुमान मेले के अवसर पर हनुमान नवयुवक मंडल पाटन,के तत्वावधान में दो दिवसीय 63वां तालाबंदी व शास्त्रीय संगीत दंगल का आयोजन गौतम मेडिकेयर गुडग़ांव के निदेशक डॉ. गौतम के मुख्य आतिथ्य में रविवार रात को हुआ। इसमें राग, लय और ताल की बेजोड़ कला को सुनने के लिए दूर-दराज के श्रोताओं ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। दंगल में संगीतज्ञों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाओं की सरगम के माध्यम से प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि गौतम ने कहा कि शास्त्रीय संगीत धार्मिक ग्रंथों से जुड़ी एक संरचना है, जो दंगल के माध्यम से वर्तमान परिवेश में भी पौराणिक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने की प्रेरणा देती है। निर्णायक डॉ. केसी मीणा ने कहा कि ऐसे प्रयोजनों से नई पीढ़ी को पुरानी संस्कृति जानने का अवसर मिलता हैं। दंगल में सुल्तानगंज डोरोली, बडेर, जयङ्क्षसहपुरा, सालोली, लाका बैरावण्डा के कलाकारों ने ताल के साथ भवानी सुमरन कर दंगल को गति दी। गायक ब्रजलाल जांगिड़ ने काफी ठाट में तीन ताल की बंदिश पर बागेश्वरी राग में पीया बिना ना ही चैन सखी मौय की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी बारी पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। मंच का संचालन मुकेश मास्टर ने किया। इस अवसर पर डॉ. कैलाश शर्मा, संजय पून्दरा, सतीश उपाध्याय, नवल-किशोर शर्मा, मोहन शर्मा, रामअवतार, शशीकांत शर्मा, गोपेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।