पीसांगन (अजमेर). थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ में सागरमती नदी के तेज बहाव में शुक्रवार एक बाइक सवार युवक बह गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरपंच,ग्रामीणों व शासन प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बाइक को ढूंढ निकाला। रात पौने 10 बजे तक युवक की तलाश जारी थी। गोविंदगढ़ सरपंच जगपाल सिंह शक्तावत के मुताबिक गोविंदगढ़ निवासी आरिफ (30) पुत्र हाजी अयूब मोहम्मद दोपहर 2 बजे के आसपास गोविंदगढ़ में काली माता मंदिर की ओर सागरमती नदी किनारे स्थित कब्रिस्तान में चिराग बत्ती के लिए गया था। उसके नहीं लौटने से चिंतित परिजन व ग्रामीण आरिफ को तलाशते हुए सागरमती नदी के बहाव क्षेत्र में पहुंचे। जहां पर बहाव क्षेत्र में ग्रामीणों ने बाइक को ढूंढ निकाला लेकिन आरिफ का पता नही लगा। सरपंच जगपाल सिंह शक्तावत ने कहा कि इस पर उन्होंने मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर, सीओ अजमेर ग्रामीण मनीष बड़गूजर, तहसीलदार शीला चौधरी, थाना इंचार्ज हजारीलाल मीणा को दी। इस पर तुरंत ही शासन प्रशासन मौके पर पहुंचा। रात साढ़े 9 बजे एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम हैड कांस्टेबल विमल कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आरिफ की तलाश आरंभ की। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा ज्यादा होने से तलाशी अभियान रोक दिया गया। शनिवार से फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा।