सागर. जिले में हजारों युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें केवल पांच कंपनियों को बुलाया गया था, उसमें से भी दो कंपनी उपस्थित ही नहीं हुए। प्लेसमेंट ड्राइव में 214 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से केवल 84 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। जिन युवाओं को चयन हुआ उन्हें नौकरी नहीं मिली। चयनित युवाओं को बाद में फोन करके विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया। प्लेसमेंट ड्राइव में सेल्स एक्जीक्युटिव, एलआईसी अभिकर्ता, सुरक्षा जवान सुपरवाइजर, सेल्स मार्केटिंग और फील्ड वर्क की नौकरी दी जानी थी। जिसमें से दो पदों के लिए कंपनी ही उपस्थित नहीं हुईं। इन पदों का वेतन 6 हजार से 15 हजार रुपए था।
नहीं मिली नौकरी
प्लेसमेंट ड्राइव में मुझे अच्छा रोजगार मिलने की उम्मीद थी। मैनें बीकॉम तक पढ़ाई की है, लेकिन इस ड्राइव में सागर की अच्छी कंपनी उपस्थित नहीं हुई हैं। एलआईसी अभिकर्ता के लिए पंजीयन ही केवल किया है। नौकरी के लिए फोन करके जानकारी देने के लिए बोला गया है।
आफरीन खान, छात्रा
नहीं आई कंपनी
रोजगार मिलने की तलाश में हम यहां आए थे, लेकिन नौकरी नहीं मिली। सुरक्षा जवान सुपरवाइजर की नौकरी देने वाली कंपनी गुजरात से आनी थी, लेकिन कंपनी उपस्थित ही नहीं हुई।
नितिन राठौर, युवा
हर बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है, लेकिन अच्छी कंपनी को आमंत्रित नहीं किया जाता है। यहां सैकड़ो लोगों को रोजगार नहीं मिला।
आरती केवट, छात्रा