16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

भारत जोड़ो यात्रा : कमलनाथ ने ली इंदौर के नेताओं की बैठक

सुबह यात्रा की शुरूआत में रहना चाहिए ज्यादा से ज्यादा आदमी

Google source verification

इंदौर. भारत जोडो यात्रा के इंदौर में स्वागत की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी चिंतित हैं। गुरूवार को उन्होंने इंदौर में यात्रा के लिए प्रभारी बनाए गए नेताओं को भोपाल बुलाया था। यहां एक-एक नेता से उन्होंने और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने चर्चा की। इस दौरान सभी नेताओं से उनकी तैयारियों के बारे में पूछा।
बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, यात्रा के प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर भी मौजूद थे। इस दौरान पहले उज्जैन के नेताओं से नाथ ने चर्चा की। उसके बाद इंदौर के नेताओं से चर्चा की। बैठक के लिए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अंतर सिंह दरबार अश्विन जोशी, सुरजीतसिंह चड्ढ़ा, पिंटू जोशी, गोलू अग्निहोत्री से उन्होने एक-एक कर चर्चा की। इस दौरान कमलनाथ ने सभी को साफ कर दिया कि यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने चाहिए। सबसे ज्यादा भीड सुबह के समय जब यात्रा शुरू होती है उस समय हो इस बात का सभी ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं के पास जो जिम्मेदारियां हैं, उसकी क्या तैयारियां हैं, कैसे काम होगा, उसके बारे में भी पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होने इंदौर में राजबाड़ा पर होने वाली नुक्कड़ सभा की भी जानकारी मांगी। इसके साथ ही ये भी बात सपष्ट कर दी कि नुक्कड़ सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए सभी को कोशिश करना है। सभा को लेकर पिंटू जोशी को जिम्मेदारियां उन्होंने सौंप दी। इसके साथ ही खाने और ठहरने की व्यवस्था को लेकर संजय शुक्ला की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही जीतू पटवारी को भी साफ कर दिया कि पूरे यात्रा मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा होर्डिंग और पोस्टर लगें। साथ ही ऐसे पोस्टर लगें जिससे यात्रा का मुल मकसद जनता को आसानी से समझ आ जाए। वहीं जिले और शहर के अध्यक्षों को भी यात्रा से बच रही विधानसभाओं के लिए भी व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए।