राजस्थान(Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले युवा आईएएस अधिकारी रवि कुमार सिहाग(Ravi Kumar Sihag) विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी ही बैच की आईएएस अधिकारी इशिता राठी(IAS Ishita Rathi) के साथ सात फेरे लिए। शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियोज में रवि कुमार सिहाग घोड़ी पर सवार होकर पूरे उत्साह के साथ नाचते नजर आ रहे हैं, वहीं इशिता राठी की ग्रैंड एंट्री और जयमाला का दृश्य भी लोगों का ध्यान खींच रहा है।