– कई बीघा भूमि हुई जलमग्न
– आंधी ने किया कबाड़ा
मिर्जेवाला. गांव दौलतपुरा के पास एच नहर की वितरिका क्यू माइनर ओवरफ्लो हो गई। बुधवार रात को आई तेज आंधी के कारण माइनर में हरे पेड़ टूटकर गिर जाने से माइनर तीन-चार जगह ओवरफ्लो हो गई।
गुरुवार सुबह खेत संभालने गए किसान वेद प्रकाश सहारण को माइनर के ओवरफ्लो होने का पता चला। उन्होंने बताया कि ओवरफ्लो होने से कई बीघा भूमि जलमग्न भी हो गई। उन्होंने अन्य किसानों को सूचना दी। किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और पेड़ों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। कई किसानों के खेतों में पानी भरने से नरमा की फसल खराब हो गई। वहीं ट्यूबवेल के भीतर भी पानी घुस गया, जिससे मोटरें खराब हो गई।
किसान अमृतपाल दंदीवाल के खेत में चार बीघा नरमा की फसल में और ट्यूबवेल में पानी भर गया। नहर में दो क्यू के आउटलेट के सामने, वेद सहारण के खेत के पास, भारतभूषण तरड़ के खेत के पास पेड़ टूट कर गिर गए। मौके पर वाटरमैन सुभाष जांदू, सोहनलाल सहारण, महेन्द्र सहारण, सुरेश बेनीवाल, वेद सहारण, मनफूल सिंह इत्यादि ने नहर में गिरे पेड़ निकाले और माइनर का पटड़ा बांधने में सहयोग किया। किसानों ने प्रशासन से नुकसान भरपाई की मांग की है।