27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बाइक सवार युवकों को सांड ने मारी टक्कर, दूर तक उछाल दिया

इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है।

Google source verification

रावलामंडी (श्रीगंगानगर). रावला मंडी इलाके के गांव खानुवाली में दो बाइक सवार युवकों को भागते हुए एक सांड ने टक्कर मारकर कुछ फुट दूर फेंक दिया। इस हादसे में दोनों युवकों को मामूली चोटें आई है लेकिन गनीमत यह रही की गंभीर चोटें नहीं आई। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है।


जानकारी के अनुसार गांव खानुवाली में सुबह गांव की गली में एक सांड आ गया। इस सांड को देखकर श्वान पीछे पड़ गए। जिससे सांड तेजी से भागने लगा। यहां एक दुकान के पास एक व्यक्ति खड़ा था। जिसने सांड को भागकर आते हुए देख लिया और वह तुरंत दुकान के अंदर घुस गया। वहीं दुकान के बगल वाली गली से बाइक पर सवार युवक आ रहे थे। जैसे ही इधर से सांड का वहां पहुंचना हुआ, वैसे ही भागता हुआ सांड भी पहुंच गया।

तभी बाइक सवार दोनों युवक सांड के एकदम सामने आ गए। सांड ने दोनों का उछाल दिया और कुछ दूरी पर जाकर गिर गए। जहां सांड उनके ऊपर से निकल गया। यह देखकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गई और दोनों बाइक सवार युवकों को संभाला। लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों को गंभीर चोटें नहीं आई। इस हादसे का सीन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


जिले में ऐसे हादसे आएदिन होते रहते हैं, जिसमें आवारा पशुओं की टक्कर से या उनसे टकराने के कारण कई लोग जान गवां चुके हैं। जिले में यह समस्या सालों से बनी हुई है लेकिन इसका कोई स्थायी समााधन नहीं हो पाया है। पिछले दिनों भी अनूपगढ़ इलाके में ऐसे ही गाय ने बालिका को रौंद दिया था। मुश्किल से लोगों ने बालिका की जान बचाई थी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़