– विजेता को छह व प्रतिद्वंदी को मिले पांच मत।
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए हुई आमने सामने की टक्कर में भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश ठोलिया अध्यक्ष और जसकरण सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया मंगलवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा किए गए। इनमें अध्यक्ष पद के लिये राकेश ठोलिया व मदनलाल तथा उपाध्यक्ष के लिए जसकरण सिंह व प्रियंका के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन वापसी के बाद मतदान हुआ। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। इसमें राकेश ठोलिया को छह मत प्राप्त हुए। वहीं प्रतिद्वंदी उम्मीदवार मदनलाल को पांच मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए जसकरण सिंह को छह व प्रियंका को पांच मत मिले। इस प्रकार ठोलिया अध्यक्ष और जसकरण उपाध्यक्ष चुने गए। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
ग्यारह मतदाताओं ने किया मतदान
दुग्ध उत्पादन सहाकारी समिति वर्ग में राकेश ठोलिया 82 आरबी, ग्राम सेवा सहकारी समिति वर्ग में भांदवावाला से ओमप्रकाश, लिखमेवाला से इन्द्रजीत, मुकलावा से इंद्रदेव, 16 पीएस से खुशप्रीत के अलावा नानूराम खाटां सहकारी समिति से जसकरण सिंह एससी वर्ग में नोपाराम, धनपत सावंतसर, नीतू भोंमपुरा, प्रियंका कुमारी सतजंडा, मदनलाल निवासी भोमपुरा सहित कुल ग्यारह जनों नेे मत का प्रयोग किया।
समर्थकों ने निकाला विजयी जुलूस
जैसे ही राकेश ठोलिया के विजयी होने का समाचार मिला तो उसके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। डीजे की धुन पर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान पूर्व विधायक सोनादेवी बावरी, पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह रंधावा, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र गोदारा, धर्मपाल सहारण, लीलाधर सिहाग, शेलेन्द्र ठोलिया, गगनदीप सिंह मान, अक्षय ठोलिया, सुनील, विनोद खिलेरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।