2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

धरा को करेंगे हरा, पर्यावरण बचाएंगे, लिया सुरक्षा का संकल्प

- विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए श्रीगंगानगर में पौधे लगाने की लगी हौड़

Google source verification

श्रीगंगानगर. इलाके में हरियाली को फिर से हरा भरा करने के लिए विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें पौधे लगाने की होड सी लगी और वहीं लगाए गए पौधे को सुरक्षा करने ओर नियमित पानी-खाद देने का संकल्प लिया।श्री कृष्ण सेवा संस्थान और श्रेष्ठासम्पूर्ण भारतीय मैढ़क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन के संयुक्त रूप से आयोजित संस्कृत महाविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस दौरान पौधे भी लगाए गए। श्रेष्ठा स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय महामंत्री दीपा मोहन डांवर जोधपुर से इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंची। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिन्दु सोनी ने दीपा को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया व साथ ही संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान की प्रदेश वरिष्ठ संरक्षिका लीला सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिका सोनी,प्रदेश सचिव लक्ष्मी सोनी,गंगानगर सचिव मधु नारनौली, गंगानगर संगठन मंत्री राजो सोनी साक्षी बनी। इसके अलावा सहयोगी संस्था श्री कृष्ण सेवा संस्थान की संस्थापक बिन्दु सोनी,सूर्य प्रकाश सोनी, नन्दिनी सोनी,कोमिला सरना,अजय सरना,रीना मेघवंशी,आरती प्रजापत , श्याम सुंदर सोनी व राम प्रताप सोनी ने प्रकृति के लिए लाभदायक फलों के व अन्य पौधेल गाने का कार्य किया। इस बीच श्याम महिला शक्ति संगठन की ओर से जवाहरनगर सेक्टर तीन में िस्थत डॉ. भीमराव आम्बेडकर पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कविता गजरा, उर्मिला कासनियां, मीना गौतम, डॉ. अर्चना रावत, सीमा जांगिड़, पूजा बहल, इन्दू, सुमन गोयल, रानी पाण्डे आदि मौजूद थी। वहीं श्याम प्रेमी महिला संगठन की ओर से इंदिरा वाटिका में पौधारोपण किया गया। इसके अलावा सैक्टर पांच के पार्क में भी पौधे लगाए गए। इस दौरान बिन्दू सोनी, कल्पना, मोनिका, पिंकी, लीला आदि मौजूद रही। इधर, आनंद विहार कालोनी में आनंद विहार समिति के सदस्यों ने आर,एन व क्यू ब्लॉक स्थित आनंद वाटिका में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।