सूरत. सरथाणा क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय कोहराम मच गया, जब यहां के एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 19 बच्चों की मौत हो गई। जान बचाने के लिए बहुमंजिला इमारत से कूदे 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर ट्यूशन क्लासेज में लगी थी। बाद में विकराल रूप धारण कर यह चौथी मंजिल तक पहुंच गई और कई लोग अंदर फंस गए। दमकल समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य में जुटता, इससे पहले अंदर फंसे बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य बच्चे जान बचाने के लिए छलांग लगा चुके थे। हादसे के कारण कोहराम मच गया।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा सरथाणा जू के पास तक्षशिला आर्केड में हुआ। चार मंजिल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अस्पताल, नर्सिंग होम, ट्यूशन क्लासेज तथा फैशन इंस्टीट्यूट हैं। शाम करीब चार बजे दूसरी मंजिल पर ट्यूशन क्लासेज में शॉर्ट सॢकट से आग भडक़ उठी। लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग और धुआं तीसरी तथा चौथी मंजिल तक फैल गया। इससे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे को बिग्रेड कॉल घोषित कर दिया गया।
कलक्टर धवल पटेल, मनपा के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और बचाव कार्य में जुटते, इससे पहले ट्यूशन क्लासेज में फंसे बच्चों ने छलांग लगाना शुरू कर दिया। बच्चों को ऊपर से कूदते देख लोगों की चीखें निकल गईं। सभी बेबस नजर आए। करीब 15 बच्चे छलांग लगाने से घायल हो गए। सभी को स्मीमेर अस्पताल तथा पास की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्लासेज के अंदर आग की चपेट में आने तथा धुएं में दम घुटने से 19 बच्चों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने एक-एक कर शव बाहर निकाले। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल हो गई है।
प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख
हादसे की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दु:ख जताया। उन्होंने मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से बातचीत कर बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीटर पर दु:ख जताया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, शिक्षामंत्री भूपेन्द्र चुडास्मा, स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी ने भी हादसे पर दु:ख जताते हुए संवेदना व्यक्त की।
4-4 लाख का मुआवजा, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे तथा घायलों का इलाज राज्य सरकार की ओर से कराने की घोषणा की। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इसके कारणों और अन्य खामियों को लेकर शहरी विकास विभाग के सचिव मुकेश पुरी को जांच सौंपी गई है। उन्हें तत्काल सूरत पहुंंचने को कहा गया है। इस हादसे की रिपोर्ट तीन दिन में सौंपने को कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।