सूरत. मनपा प्रशासन इन दिनों खाड़ी किनारे बॉक्स ड्रेनिंग का काम कर रहा है। इसके लिए किनारे से नौ मीटर दूर तक की जगह को खाली कराया जा रहा है। इसका असर पंचशील नगर स्लम कॉलोनी के लोगों पर पड़ा। कांग्रेस के पूर्व पार्षद असलम साइकिलवाला के नेतृत्व में स्थानीय निवासी बुधवार को मनपा मुख्यालय पहुंचे और वैकल्पिक आवास की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। साइकिलवाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल से मिला और अपना पक्ष रखा। साइकिलवाला ने बताया कि आयुक्त ने मामले पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया है।