सूरत. शहर में आग हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को लिंबायत में साड़ी-लेसपट्टी के कारखाने में भीषण आग के बाद मंगलवार सुबह वराछा क्षेत्र में एक प्रिटिंग प्रेस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण प्रिटिंग प्रेस में मौजूद सारा सामान जल गया। दमकल अधिकारी के मुताबिक आग फ्लैक्श बोर्ड बनाने की मशीन में शोर्ट सर्किट होने से लगी थी।