गुजरात बोर्ड GSEB RESULT की ओर से मार्च में ली गई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को वेबसाइट पर जारी किया। परिणाम देखते ही सूरत जिले के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। प्रदेश भर में सूरत जिले का सबसे अधिक 76.45 प्रतिशत परिणाम आया है। 2022 में 75.64 और 2020 में 74.66 प्रतिशत के साथ सूरत जिले के विद्यार्थी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे थे।
कम्प्यूटर और मोबाइल पर परिणाम देखने के बाद शहर की स्कूलों में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का संचालकों ने फूलों और पटाखों के साथ स्वागत किया। कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने गरबा खेला तो कई जगहों पर डीजे की ताल पर विद्यार्थी जश्न मनाते नजर आए। इस साल प्रदेश का कुल परिणाम 65.18 प्रतिशत आया है, जो पिछले साल के मुकाबले 0.56 प्रतिशत अधिक है।