वीएनएसजीयू VNSGU संबद्ध कॉलेजों और विभागों के सूने पड़े परिसर गुरुवार से विद्यार्थियों के शोरगुल से गूंज उठेंगे। इन दिनों वीएनएसजीयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस व अन्य संकाय के अध्यक्षों ने मिलकर तैयार किया विवि का शिक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 15 जून से यूजी सेमेस्टर 3 व 5 और पीजी सेमेस्टर 3 की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। पहला सत्र 15 जून से 16 दिसम्बर तक का रहेगा, इसमें पढ़ाई के 130 दिन होंगे। 10 से 30 नवम्बर तक 21 दिनों का दिवाली वेकेशन होगा।