राज्य की 1100 से अधिक स्कूलों में अनुमति : सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत 10वीं के विद्यार्थियों को वोकेशनल विषय पढ़ाए जाते हैं। उनको द्वितीय भाषा की जगह विकल्प के रूप में इसे चयन करने का अवसर दिया जाता है। राज्य की 1100 से अधिक GSEB स्कूलों में 9वीं कक्षा से वोकेशनल विषय पढ़ाने की अनुमति दी गई है।