21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : फेल विद्यार्थियों को 12वीं पास करने का एक और अवसर

सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम से हजारों विद्यार्थी असंतुष्ट हैं। इस बार प्रदेश में 65.58 प्रतिशत विद्यार्थी पास और 34.42 प्रतिशत फेल हुए हैं। मुख्य चार विषयों ने ही विद्यार्थियों के 12वीं पास करने से सपने के तोड़ा है। तीन विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 17 हजार से अधिक है। एक-दो विषय में फेल या अनुपस्थित विद्यार्थियों को 12वीं पास करने का एक और अवसर दिया जा रहा है।

Google source verification

गुजरात बोर्ड GSEB ने मार्च में हुई 12वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा का परिणाम 2 मई को जारी किया। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश से 1,25,563 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। 1,10,229 परीक्षा में उपस्थित रहे थे, इनमें से 72,166 पास हुए और 38,063 परीक्षा पास नहीं कर पाए। परिणाम से हजारों विद्यार्थी नाराज हैं। पिछले साल 72 प्रतिशत तो इस साल 66.32 छात्र ही पास हुए हैं। पिछले साल 72.05 छात्राएं पास हुए थीं जबकि इस बार 64.66 प्रतिशत छात्राएं पास हो पाई हैं। फेल हुए छात्रों में से हजारों छात्रों ने पुन: मूल्यांकन का आवेदन किया था, लेकिन इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों को मायूसी ही हाथ लगी। इनमें एक-दो विषय में फेल होने वालों के साथ अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी भी अधिक है। इन विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने पूरक परीक्षा का आयोजन किया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 5 जून तक स्कूल के माध्यम से बोर्ड को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ अपनी अंकतालिका भी जमा करवानी होगी। फॉर्म जमा होने के बाद बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा का समय पत्रक जारी किया जाएगा।