SURAT VIDEO : देखिए कैसी होती है कॉर्पोरेट हाउस में ऊंचा प्लेसमेंट हासिल करने की टीप्स
सूरत. Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के परिणामों में हर साल सूरत के विद्यार्थी टॉप-50 में स्थान हासिल करते हैं। सीए बनने के बाद विद्यार्थियों को ऊंचे वेतन पर प्लेसमेंट मिले इसलिए सूरत के सीए रवि छावछरिया ने एक नई पहल की शुरुआत की है। सीए पास विद्यार्थियों के लिए पहली बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू किया गया हैं। जिसमें कॉर्पोरेट हाउस में ऊंचा प्लेसमेंट कैसे हासिल किया जाए उसकी ट्रेनिंग दी जा रही हैं।