सूरत के विद्यार्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि यहां के सरकारी degree engineering डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज को कम्प्यूटर ब्रांच मिली। अब तक इस कॉलेज में कम्प्यूटर ब्रांच नहीं थी। कम्प्यूटर के लिए विद्यार्थी कतार में : पिछले कुछ सालों से सबसे पहले कम्प्यूटर ब्रांच की सीटें पहले भरने लगी हैं। इस साल जिस कॉलेज में कम्प्यूटर ब्रांच है, वहां पहले प्रवेश फूल हुए हैं। कम्प्यूटर में प्रवेश के लिए अभी भी विद्यार्थी कतार में है। प्रवेश नहीं मिलने पर अन्य ब्रांच में जा रहे हैं। सूरत के सरकारी डिग्री कॉलेज को 60 सीटों के साथ कम्प्यूटर ब्रांच दी गई है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन और मैकेनिकल में 60-60 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई गई है। सरकारी कॉलेज में सीट बढ़ने से गरीब व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों पर फीस का बोझ नहीं पड़ेगा।