23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : देखो पहली डिजिटल कंडोम वेंडिंग मशीन

सूरत. भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ हो गई है, जो चीन की 142.57 करोड़ की आबादी से अधिक है। ऐसे में सूरत के दो इंजीनियरों की CONDOM कंडोम वेंडिंग मशीन शहरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों का दावा है कि यह सूरत के साथ देश की पहली डिजिटल कंडोम वेंडिंग मशीन है।

Google source verification

डभोली निवासी जिगर उनागर और भाविक वोरा ने साल 2018 में मजूरा गेट की डॉ. एस एंड एसएस गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा मेकेनिकल डिग्री हासिल की। जिगर एज्युकेशन गेम्स बनाने का व्यवसाय करता है तो भाविक मैकेनिकल क्षेत्र में जॉब कर रहा है। दोनों मित्रों को इस CONDOM मशीन को बनाने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा। इसे बनाने में 20 से 30 हजार की लागत आई। समाज उपयोगी शोध के चलते दोनों ने इस मशीन को बनाया है।