डभोली निवासी जिगर उनागर और भाविक वोरा ने साल 2018 में मजूरा गेट की डॉ. एस एंड एसएस गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा मेकेनिकल डिग्री हासिल की। जिगर एज्युकेशन गेम्स बनाने का व्यवसाय करता है तो भाविक मैकेनिकल क्षेत्र में जॉब कर रहा है। दोनों मित्रों को इस CONDOM मशीन को बनाने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा। इसे बनाने में 20 से 30 हजार की लागत आई। समाज उपयोगी शोध के चलते दोनों ने इस मशीन को बनाया है।