19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO NEWS : गुजरात की जेलों में चल रहा था पोपाबाई का राज

- मोबाइल फोन, विद्युत उकरण, घातक वस्तुएं, मादक पदार्थ व तंबाकू उत्पाद बरामद - 1700 से अधिक पुलिसकर्मी जुटे थे जांच में, 17 से अधिक जेलों में रातभर चली तलाशी

Google source verification

सूरत. राज्य की विभिन्न जेलों में पोपाबाई का राज होने जैसी स्थिति का खुलासा हुआ है। छोटी-बड़ी विभिन्न 17 जेलों में शुक्रवार को मेगा ऑपरेशन के तहत एक साथ की गई औचक जांच में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुई है।

गृह विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति की माने 16 मोबाइल फोन,10 विद्युत उपकरण, 39 घातक वस्तुएं, 519 तंबाकू उत्पाद, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। हालांकि जानकारों का कहना की प्रतिबंधित वस्तुओं की मात्रा कहीं अधिक है, लेकिन उसका खुलासा नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के आदेश पर शुक्रवार को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 1700 से अधिक महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने देर रात लाजपोर (सूरत), साबरमती (अहमदाबाद), वडोदरा व राजकोट स्थित चार सेंट्रल जेलों व 11 जिला जेलों समेत कुल 17 जेलों में औचक तलाशी अभियान शुरू किया था।

बॉर्ड वार्न कैमरों से लैस पुलिस टीमों की कार्रवाई का संघवी व पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने निरीक्षक किया। देर रात से सुबह तक चले तलाशी अभियान में विभिन्न जेलों से प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुई। सुबह तलाशी अभियान खत्म होने के बाद पुलिस टीमों के विभिन्न अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी हैं।

जेलों में मचा हडक़ंप, सूरत में कैदियों ने बैरक में लगाई आग

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हुई औचक कार्रवाई से जेल प्रशासन ही नहीं बल्कि जेलों में बंद कैदियों में भी हडक़ंप मच गया। सूरत स्थित लाजपोर सेंट्रल जेल में कैदियों ने कार्रवाई के दौरान बैरक में आग लग गई। कैदियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ हैं, जिसमें वे बचाओं बचाओं की गुहार लगाते नजर आ रहे है। सूत्रों का कहना हैं कि आग में वर्जित चीजें जला दी गई। वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों ने कार्रवाई से बचने के लिए आ लगाई थी। जिसे बुझा कर जांच पूरी की गई।

माफिया अतिक अहमद की बैरक से मिली तंबाकू

पुलिस सूत्रों की माने तो विभिन्न जेलों में महिला कैदियों की बैरकों से कोई प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई हैं। वहीं साबरमती जेल में बंद कई हाई प्रोफाइल कैदियों में से एक माफिया अतीक अहमद की बैरक से तंबाकू उत्पाद बरामद हुए हैं। वहीं साबरमती जेल से खाना गर्म करने में इस्तेमाल किए जाने वाले विद्युत उकरण भी बरामद हुए हैं।

————————