20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Surat Video : उधना-सूरत नई लाइन शुरू, रोजाना चल रही 16 से 20 ट्रेनें

- नए ट्रैक पर ट्रेनों के लिए 90 से110 किमी/घंटे की स्पीड निर्धारित - नए ट्रैक से ताप्ती और मेन लाइन दोनों पर ट्रेनों की समयपालनता बढी

Google source verification

सूरत. उधना-सूरत के बीच नई तीसरी लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। हाल में रोजाना अप और डाउन में 16 से 20 ट्रेनों को नए ट्रैक से चलाया जा रहा है। इससे मेन लाइन पर ट्रेनों का भार घटा है और संरक्षा के साथ-साथ समयपालना बढऩे का दावा किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सूरत यार्ड को उधना-सूरत नई तीसरी लाइन से जोडऩे के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 26 से 28 अगस्त के बीच 56 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी राम कुमार शर्मा ने नए ट्रैक पर 90-95 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाकर निरीक्षण किया था। अब सीसीआरएस की फाइनल रिपोर्ट आ गई और नई लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। नए ट्रैक पर स्पीड लिमिट 90 से 110 निर्धारित की गई है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूरत में टर्मिनेटिंग और ओरिजनेटिंग ट्रेन को प्लेसमेंट करते समय मेन लाइन की ट्रेन बाधित होती थी, जो की अब नहीं हो रही है। उधना-सूरत नई लाइन की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब यार्ड के मूवमेंट से मेनलाइन की ट्रेन इफेक्ट नहीं होती है। ताप्ती लाइन की ट्रेन को चलाने में मेन लाइन से ट्रेन का कोई संपर्क नहीं होता है, जो कि पहले होता था। इसके चलते पहले औसतन 5 से 7 मिनट ट्रेनों को इंतजार करना पड़ता था। नए ट्रैक के चलते सूरत-उधना की यार्ड की मूवमेंट को भी सहज कर दिया है, बिना किसी मेनलाइन की रुकावट के ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है।

ये ट्रेनें नई लाईन से हो रही संचालित

अधिकारियों ने बताया कि सूरत-उधना के बीच नई लाइन पर फिलहाल अप – डाउन दिशा में सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सूरत-अमरावती एक्सप्रेस, सूरत-भुसावल एक्सप्रेस, सूरत-कटनी एक्सप्रेस, सूरत-नंदूरबार के बीच दो मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा आठ मालगाड़ी का भी परिचालन नए ट्रैक से शुरू किया गया है। नई लाइन से भार घटा तो ताप्ती लाइन और मेन लाइन दोनों पर चलने वाली ट्रेनों की समयपालनता बढ़ गई है।