बंथली. चारनेट ग्राम पंचायत के मुख्यालय स्थित गैरोटी तन के जंगल स्थित तम्बू में बीड़ी का बंडल नहीं लाने से नाराज शराबी पति ने रविवार रात दो बच्चों के सामने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ वार कर दिए। इसमें पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को सोमवार शाम मुगलाना के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी बच्चों ने पड़ोस के खेत पर सो रहे लोगों को जगाकर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उच्चाधिकारियों एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी। सोमवार सुबह मृतका का पोस्टमार्टम करवा वहा मौजूद पीहर पक्ष को शव सौंप दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि मृतका ओदन्दा थाना हिण्ड़ोली जिला बूंदी हाल धाकडिय़ावास थाना घाड़ निवासी मंड़ादेवी कालबेलिया (45) है। आरोपी मि_ुलाल कालबेलिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मि_ूलाल शराब के नशे में था। आधी रात को उसने पत्नी मंडा को बीड़ी का बंडल लाने को कहा। इस पर रात के समय बंडल लाने में असमर्थता जताई तो वह नाराज हो गया और अपशब्द कहने लगा।
आवेश में आकर पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के सिर पर ताबड़-तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शोर सुनकर जागे बच्चों ने इसका विरोध किया तो उन्हें पिटाई करने की धमकी देकर चुप करवा दिया। पत्नी को मृत देख आरोपी भय के मारे फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि उसके पहले पति से मृतका के तीन पुत्र व एक पुत्री है।
पहले पति की हरियाणा में मौत होने पर वह चारों बच्चों को लेकर मि_ुलाल के नाते आ गई। इसके बाद मृतका ने अपने दो बड़े पुत्रों को ओदन्दा स्थित नानी के छोड़ दिया और एक पुत्र व एक पुत्री को अपने साथ रखने लगी। बाद में पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी धाकडिय़ावास निवासी मि_ुलाल (48) पुत्र केसरा कालबेलिया को मुगलाना के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।