6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

सीएम का आज ईसरदा डेम का दौरा: पीडि़त किसानों की समस्याओं को लेकर जागे अफसर

सीएम का आज ईसरदा डेम का दौरा: पीडि़त किसानों की समस्याओं को लेकर जागे अफसरआनन-फानन में विस्थापित किसानों को मुआवजा राशि वितरण के आदेश

Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Feb 04, 2024

टोंक. बनेठा. कस्बा के समीप निर्माणाधीन ईसरदा बांध पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे। करीब आधा घंटे तक वे बांध का जायजा लेंगे।

अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे। उधर, दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं अब टोंक जिला प्रशासन को ईसरदा बांध निर्माण में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन किसानों की समस्याओं को चिह्नित करने में जिला प्रशासन जुट गया है।

मुख्यमंत्री शर्मा के संभावित प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार सुबह टोंक जिला कलक्टर डाॅ. सौम्या झा ने अधिकारियों के साथ ईसरदा बांध क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों व ईसरदा बांध क्षेत्र के संवेदक अधिकारी व अभियंताओं के साथ संयुक्त बैठक लेकर विस्थापितों की मुआवजा राशि सहित अन्य समस्याओं को चिन्हित करने को कहा।

उनका नियमानुसार निस्तारण कर मुआवजा राशि वितरण करके चिन्हित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। गौरतलब है कि ईसरदा बांध निर्माण में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उनकी मुआवजा से संबंधित समस्याओं का पत्रिका की ओर से प्रमुखता से उठाया जा रहा है।

निर्माण में कोताही नहीं बरतें
इस दौरा जिला कलक्टर ने बांध निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के साथ कार्य समय पर पूरा करने के बात कही। उधर, व्यवस्थाओं को लेकर बांध क्षेत्र में कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चौकस है।

टोंक व सवाईमाधोपुर जिले के अधिकारी बांध क्षेत्र का दो दिन से दौरा कर रहे हैं। इससे बांध क्षेत्र में चहल-पहल बनी हुई है। जिला कलक्टर डॉ. झा ने इस दौरान वहां हेलीपैड स्थल, शेप हाउस , बांध के निर्माण कार्य, बांध में लगाए जा रहे गेट कार्य, हेलीपेड से बांध तक आने वाले मार्ग का बारीकी से अवलोकन किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

जिला कलक्टर टोंक डा.सौम्या झा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त जिला कलक्टर विकास भूमि अवाप्ति देवली हरिताभ आदित्य , उपखंड अधिकारी उनियारा त्रिलोक चंद मीणा, नायब तहसीलदार बनेठा हंसराज मीणा, विकास अधिकारी उनियारा महेश मीणा,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, पुलिस वृताधिकारी उनियारा रोहित कुमार ,थाना अधिकारी बनेठा नरेंद्र सिंह राजावत, अधिशासी अभिंयता सार्वजनिक निर्माण विभाग भगवान सहाय ईसरदा बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र लुहाडिया, मयंक जैन, सुनील शर्मा सहित बीसलपुर बांध परियोजना के अधिकारी अभियंता सहित पीआरओ टोंक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम नहीं हुआ जारी-

मुख्यमंत्री का दौरा अभी तक प्रस्तावित ही बना हुआ है, जिसको लेकर अभी असमंजस ही बना रहकर कयास जारी है। किस दिन निरीक्षण करने आएंगे। इसका सीएम कार्यालय से अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर एसपी भी पहुंचे:

उधर शनिवार दोपहर को सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर डाॅ.खुशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला सहित अन्य अधिकारियों ने ईसरदा बांध निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया। आवश्यक जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री के दौरे के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।