राजस्थान केे टोंक जिले में तेज सर्दी का प्रकोप जारी है। जिले में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने 10 जनवरी तक समस्त राजकीय, गैर राजकीय एवं सीबीएसई विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है।
साथ ही कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय प्रात: 10:30 से पूर्व नहीं रखने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर, शीतलहर से लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण सडक़ों पर वाहनों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। हाडकंपाती सर्दी और गलन ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। तेज सर्दी और गलन से बड़ों के साथ बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
घने कोहरे से थमी रफ्तार: दिन में जली ट्रेनों की लाइटें
निवाई. उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। घने कोहरे के कारण जयपुर-मुंबई रेल मार्ग पर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की दिन में लाइट जलती हुई नजर आई। गुरुवार की रात को नौ बजे घना कोहरा छा जाने से पचास फीट की दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था।
जिससे जयपुर-कोटा सड़क मार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। घने कोहरे के चलते एक वाहन के पीछे सभी वाहन कतार में चलते नजर आए। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में देरी हुई। शुक्रवार की तड़के अचानक घना कोहरा बर्फीली हवा के साथ चारों ओर शहर में छा गया।
घने कोहरे के कारण वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घना कोहरा छाए रहने से दोपहर दो बजे तक धूप नहीं निकल पाई और रंक्ताचल पर्वत कोहरे से ढका दिखाई दिया। दो बजे धूप निकलने से तेज सर्दी से बचने के लिए लोग धूप सेकते नजर आए।