No video available
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश में आपातकाल को लेकर मनाए जा रहे काला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को संगोष्टी का आयोजन रखा गया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश में आपातकाल को लेकर मनाए जा रहे काला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को टोंक जिला मुख्यालय पर भी जिले के भाजपा अध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व मे संगोष्टी का आयोजन रखा गया। इस संगोष्टी मे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोकतंत्र पर हुए इस हमले को लेकर कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर करारा प्रहार किया।
नसबंदी के नाम पर अत्यचार किए
जिलाध्यक्ष मेहता ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बताया की 25 जून 1975 को कांग्रेस सरकार की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को काला दिवस दिया । उस दौरान भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार को छीन लिया गया। मीडिया में बोलने की आजादी पर पाबंदी लगा दी। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को जेलों मे भर दिया गया। नसबंदी के नाम पर अत्यचार किए गए।
संविधान बचाओ की नौटंकी
मेहता ने कहा कि जिस कांग्रेस ने संविधान पर 90 बार से ज्यादा हमले किए वो अब संविधान बचाओ की नौटंकी कर देश को गुमराह करने का काम कर रहे है। संविधान का आदर सम्म्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया। संविधान के निर्माता बाबा साहब को सच्चा सम्मान दिया तो भारतीय जनता पार्टी ने दिया। कांग्रेस ने भारत रत्न तक नहीं दिया था ये काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया।
राहुल गांधी के बयान पर जताई आपत्ती
अजित सिंह मेहता ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से संसद मे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को हिंसक बताए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा की हिन्दू समाज देश की आत्मा है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, नरेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल जैन, दिपक संगत ने भी अपने विचार प्रगट किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जरए जय नारायण वर्माए कार्यक्रम सयोंजक रमेश गढ़वालए पार्षद बादल साहूए राजेश शर्माए महेन्द्र चौधरीए पुष्पेंद्र जैनए सुनील जैनए महेन्द्र सिरोठाए विष्णु चावलाए पंकज सैनीए रामावतार किराडए चौथमल विजयए दिलीप सिंधीए मोनू जांगिडए तारिक अजीजए हसीन तोसीफ ए कालू काबराए हर्षित शर्माए सहित अनेकों कार्यकत्र्ता उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।