लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में मंगलवार शाम एक युवक ने कमरे में छत से लगे कुंदे पर फांसी का फंदा आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान मृतक की पत्नी अपने मासूम बेटे को साथ लेकर मजदूरी करने तथा मां रिश्तेदार से मिलने अन्य गांव गई हुई थी। पत्नी जब घर लौटी तो उसके खिडक़ी से देखने पर घटना का पता लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतार कर शव कब्जे में ले लिया। सूचना पर पहुंचे वृत्ताधिकारी हरिप्रसाद सोमानी, पचेवर थाना प्रभारी शिवजीराम चौधरी ने मौका मुआयना किया।
कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की दी धमकी तो उल्टे पांव लौटना पड़ा पालिकाकमिर्यों को
लाम्बाहरिसिंह अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने से शव को मालपुरा पहुंचाया गया। वृत्ताधिकारी हरिप्रसाद सोमानी ने बताया कि मृृतक लाम्बाहरिसिंह निवासी मुकुट साहू (32) पुत्र घासी लाल साहू है। शव मालपुरा अस्पताल पर मोर्चरी में रखवाया गया है।मृृतक की मां रिश्तेदारों के गई हुई है।
फिर युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
इसके चलत मां के सामने बुधवार सुबह पोस्टमार्अम कराया जाएगा।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।गौरतलब है कि मुकुट मजदूरी करता था। वह पत्नी, मां व दो संतान के साथ जीवन यापन कर रहाथा।