6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

खून से लिखा पत्र, बारिश में दण्डवत कर पहुंचे कलक्ट्रेट

कॉलेज प्रशासन ओर ना ही जिला प्रशासन की ओर से छात्र हितों की मांगों की ओर कोई ध्यान नही दिया जा है। सोमवार को कॉलेज परिसर से बारिश में कनक दण्डवत करते हुए विद्यार्थी कलक्ट्रेट पहुंचे ओर कलक्टर के नाम उनके निजी सहायक को अपने खून से लिखे मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

कॉलेज प्रशासन ओर ना ही जिला प्रशासन की ओर से छात्र हितों की मांगों की ओर कोई ध्यान नही दिया जा है। सोमवार को कॉलेज परिसर से बारिश में कनक दण्डवत करते हुए विद्यार्थी कलक्ट्रेट पहुंचे ओर कलक्टर के नाम उनके निजी सहायक को अपने खून से लिखे मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय टोंक की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। जिला संयोजक अजय डोई एबीवीपी की ओर से राजकीय महाविद्यालय में कई समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। लेकिन कॉलेज प्रशासन ओर ना ही जिला प्रशासन की ओर से छात्र हितों की मांगों की ओर कोई ध्यान नही दिया जा है। डोई ने बताया कि सोमवार को कॉलेज परिसर से बारिश में कनक दण्डवत करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे ओर कलक्टर के नाम उनके निजी सहायक को विद्यार्थियों के खून से लिखे मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।

छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश देवन्दा ने बताया कि राजकीय पीजी कॉलेज में अनदेखी के कारण उपेक्षा का शिकार हो रहा है। जिसके लिए एबीवीपी की ओर से समय-समय पर छात्र हितों के लिए कॉलेज से लेकर सरकार तक कई बार धरना-प्रदर्शन कर कई प्रकार की समस्याओं को उठाया गया है। लेकिन किसी ने भी छात्र हितों की रक्षा ओर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई नही की है।

भूख हड़ताल पर बैठेंग

परिषद के छात्र नेताओं ने बताया कि पांच दिन से बारिश के बावजूद महाविद्यालय परिसर में धरना जारी है। छात्र नेताओं ने बताया कि मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बुधवार को महाविद्यालय में सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धारा सिंह फागणा, जिला संगठन मंत्री मोनू स्वामी, विशाल मेहरा, अमन सैनी, किरण शर्मा, राजेन्द्र खरवाल, आर्यन लखेरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये है प्रमुख मांगे

विद्यार्थियों ने बताया कि जिले के सबसे बड़ व पुराने राजकीय महाविद्यालय में गत कई सालों अव्यवस्थाओं ओर कॉलेज प्रशान की लापरवाही से शैक्षणिक गतिविधियां बाधित होती चली आ रही है। इसी प्रकार कॉलेज के खेल मेंदान पर विकास के नाम पर अनावश्क निर्माण कार्य सहित अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे महाविद्यालय की खेल प्रतिभाओं पर विपरित असर पड़ रहा है। इसलिए खेल मेंदान की तत्काल चारदिवारी करवाई जाए। इसी प्रकार महाविद्यालय में स्थित रविन्द्र उद्यान देखरेख के अभाव में बदहाल हो रहा है। इसलिए उद्यान का भी जीर्णोद्धार की आवश्कता है।

रिक्त पदों पर हो नियुक्ति, फायरिंग रेंज की हो व्यवस्था

महाविद्यालय में व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षक(पीटीआई),पुस्तकालध्यक्ष (लाईब्रेरियन), कनिष्ट व वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी आदि कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए। इसी प्रकार महाविद्यालय भवन, कैंटिन व पुस्कालय भवन भी काफी पुराने ओर जर्जर हो गए है जिनमें आए दिन छत से चूना-प्लास्टर आदि गिरने से हादसे का डर बना हुआ है। इसलिए इन भवनों को भी पूर्णतय ध्वस्त कर पुन निर्माण किया जाए। इसी प्रकार एनसीसी के विद्यार्थियों के लिए फायरिंग रेंज की व्यवस्था की जाए।