6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बिना किसी तोड़फोड़ के गोदाम से 38.50 लाख की सरसों चुरा ले गए

टोंक. देवली. उपखंड अंतर्गत निवारिया ग्राम में एक व्यापारी के किराए गोदाम से चोर 1400 कट्टे सरसों चोरी हो गए है। जिसकी बाजार कीमत करीब 38.50लाख बताई जा रही है। वारदात को लेकर पीड़ित व्यापारी संजय पाटनी ने मामले की रिपोर्ट दूनी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Feb 06, 2024

टोंक. देवली. उपखंड अंतर्गत निवारिया ग्राम में एक व्यापारी के किराए गोदाम से चोर 1400 कट्टे सरसों चोरी हो गए है। जिसकी बाजार कीमत करीब 38.50लाख बताई जा रही है। वारदात को लेकर पीड़ित व्यापारी संजय पाटनी ने मामले की रिपोर्ट दूनी पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

यूं दिया वारदात को अंजाम…

पीड़ित व्यापारी संजय पाटनी महेन्द्र कुमार जैन निवासी निवारिया ने बताया कि वह जिंसों का व्यापार करता है। पीड़ित ने अपनी फर्म पाटनी ट्रेडिंग कम्पनी के ग्राम निवारिया में गोदाम की मरम्मत कराने के कारण गत वर्ष अशोक कुमार शर्मा का गोदाम किराया पर ले रखा था।

जिसमें नवम्बर माह में करीब 1400 कट्टे सरसों गोदाम में भर रखे थे। उसी जगह अशोक कुमार का आवासीय मकान है। पास में ईंट बनाने की फैक्ट्री है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

श्रमिक भी रहते हैं। पीड़ित व्यापारी सोमवार सुबह गोदाम पर गया। उसके ताले खोलकर देखा तो गोदाम खाली मिला। वहां पर रखे 1400 कट्टे नहीं मिले। मामले में व्यापारी संजय पाटनी ने दूनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी ।

नकली चाबी से ताले खोलने का अंदेशा…

पुलिस का कहना है कि गोदाम में कोई तोड़फोड़ किए बिना 1400 सरसों के कट्टे चोरी होना गंभीर मामला है। व्यापारी के पास असली चाबी मौजूद है। पुलिस अनुसंधान कर रही है कि चोरों ने गोदाम ताले के लिए डुप्लीकेट चाबी लगाई या अन्य तरीका अपनाया।

…………..

पुलिस ने सात जनों को किया गिरफ्तार
टोडारायसिंह. थानांतर्गत पुलिस ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न मामलों में सात जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रोडूराम ने बताया कि गठित टीम ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर प्रभावी कार्रवाई में बाहेड़ा थाना डिग्गी निवासी महावीर पुत्र प्रभू मीणा, गेदिया निवासी भंवरलाल पुत्र सुवालाल कुम्हार, हनुमान पुत्र भंवरलाल कुम्हार, गोवर्धन पुत्र भंवरलाल, पंवालिया निवासी महावीर पुत्र लादू रैगर व भासू निवासी नाथू पुत्र उगमा तथा दाबड़दुम्बा निवासी राजेन्द्र पुत्र ग्यारसीलाल रैगर को गिरफ्तार किया है।