6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

पुलिस कांस्टेबल को मारी गोली…जयपुर रैफर

टोंक. बरौनी थाना इलाके में जबाडि़या गांव में अवैध हथियार के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक कांस्टेबल के गोली लगी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकम्रियों ने जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Jan 25, 2024

टोंक. बरौनी थाना इलाके में जबाडि़या गांव में अवैध हथियार के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक कांस्टेबल के गोली लगी।

मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकम्रियों ने जिला सआदत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।

पुलिस ने बताया कि बरौनी थाने से पुलिसकर्मी आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करने गए थे। इस दौरान एक जने ने पुलिसकर्मी सत्येंद्र पर टोपीदार बंदूर से फायर कर दिया।

इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। जाप्ते में शामिल अन्य पुलिसकर्मी जैसे-तैसे घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल लाए। जहां से गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया।

पेट में लगी गोली
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल के पेट में गोली लगी थी। जिला अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया।

बरौनी थानाधिकारी भी कांस्टेबल के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए। उधर, पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
…………………..
रामथला में दो स्थानों पर 350 टन अवैध बजरी ढेर जब्त
देवली. अवैध खनन के खिलाफ अभियान कार्रवाई में बुधवार को रामथला ग्राम में दो जगह से 350 टन अवैध बजरी ढेर जब्त किए है। यहां पर अभियान अंतर्गत पूर्व में भी करीब 2 हजार टन अवैध बजरी जब्त की जा चुकी है।

बुधवार को नासिरदा नायब तहसीलदार रामधन, थाना प्रभारी हरिमन, हल्का पटवारी सुशील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई की। मालेड़ा पंचायत अंतर्गत एक सिवायचक भूमि खसरा में 50 टन तथा घुमन्तू परिवार के लिए आरक्षित खसरा भूमि पर भी आधा दर्जन ढेरों में 300 टन अवैध बजरी के ढेर मिले हैं।