पलाई. (उनियारा). पलाई के पास स्थित हठीला हनुमान मन्दिर परिसर में शुक्रवार को भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पलाई के पास स्थित हठीला बालाजी मन्दिर परिसर में नित्यानन्द के सान्निध्य में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा, 13 बड़ी योजनाओं से लोगों की होगी बल्ले-बल्ले
सुबह मूर्तियों का पंचाअमृत से जलाभिषेक कर स्थापना की गई। इसके बाद श्रद्वालुओं की ओर से हवन कुण्डों में आहुतियां देकर क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना की गई। इस मौके पर राधेश्याम शर्मा, जगदीश प्रसाद, गोपीलाल, रामप्रसाद, शंकरलाल, छीतर, रामकिशन धाकड़ आदि मौजूद रहे। इधर, सकल पंच समाज की ओर तय की गई प्रसादी का मैन्यु नित्यानंद के कहने पर बदल दिया गया। इसके तहत दाल मालपुए के स्थान पर पांच पकवान तैयार किए गए।