26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Holi 2018 Special : जगदीश मन्दिर में फागोत्सव उड़ने लगी मन्दिरों में गुलाल #KhulkeKheloHoli

Holi 2018 Special फागोत्सव के दौरान शहर के विश्वप्रसिद्ध जगदीश मंदिर में ठाकुर जी के साथ भक्त गुलाल और अबीर खेलते नजर आये ।

Google source verification

उदयपुर . रंगों के त्यौहार Holi 2018 Special के नजदीक आने के साथ ही उदयपुर शहर के श्री कृष्ण मंदिरो में फागोत्सव की धूम देखी जा रही है । फागोत्सव के दौरान शहर के विश्वप्रसिद्ध जगदीश मंदिर में ठाकुर जी के साथ भक्त गुलाल और अबीर खेलते नजर आये । इस दौरान जगदीश मंदिर के अन्दर का पूरा माहोल भक्तिमय हो गया ! इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बंनने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु और विदेशी सैलानी जगदीश मंदिर में नजर आये !इस फागोत्सव के अवसर पर सभी श्रद्धालुअेें ने इसका जमकर लुत्फ़ उठाया । गाैरतलब है क‍ि होलि‍का के रोपण के साथ ही जगदीश मंदिर में रंगपंचमी तक इस उत्सव की धूम देखी जाती हे जिसमें रोज भक्त भगवान् जगदीश के दर्शनों के साथ रंग उड़ा कर फाग खेलते हैैं । यही नहीं इस अवसर पर श्रधालुओ द्वारा फाग और होली से जुड़े गीतों पर नृत्य भी किया जाता ।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़