उदयपुर . रंगों के त्यौहार Holi 2018 Special के नजदीक आने के साथ ही उदयपुर शहर के श्री कृष्ण मंदिरो में फागोत्सव की धूम देखी जा रही है । फागोत्सव के दौरान शहर के विश्वप्रसिद्ध जगदीश मंदिर में ठाकुर जी के साथ भक्त गुलाल और अबीर खेलते नजर आये । इस दौरान जगदीश मंदिर के अन्दर का पूरा माहोल भक्तिमय हो गया ! इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बंनने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु और विदेशी सैलानी जगदीश मंदिर में नजर आये !इस फागोत्सव के अवसर पर सभी श्रद्धालुअेें ने इसका जमकर लुत्फ़ उठाया । गाैरतलब है कि होलिका के रोपण के साथ ही जगदीश मंदिर में रंगपंचमी तक इस उत्सव की धूम देखी जाती हे जिसमें रोज भक्त भगवान् जगदीश के दर्शनों के साथ रंग उड़ा कर फाग खेलते हैैं । यही नहीं इस अवसर पर श्रधालुओ द्वारा फाग और होली से जुड़े गीतों पर नृत्य भी किया जाता ।