उदयपुर के सुविवि सभागार में रविवार को सातवें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान और सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह आयोजित हुआ। मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान, उदयपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नंद कुमार साय थे।
अध्यक्षता सांसद अर्जुन लाल मीणा ने की-
इस मौके पर केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री जसवंत सिंह सुमन भी भाभोर, रघुवीर मीणा, हरिकृष्ण डामोर, महेंद्र जीत मालवीय, नानालाल अहारी के अलावा कुलपति जे पी शर्मा, आईआईटी जोधपुर और दीया प्रमुख विवेक विजय तथा पूर्व कुलपति गोविंद गुरु जनजातीय विवि टी सी डामोर उपस्थित थे।
READ MORE: video : मिलिए, उदयपुर के कलाकार निर्मल यादव से, अनूठी है इनकी कला, आप भी देंगे दाद
इस खास मौके पर मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार के साथ 22 आदिकवि महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार, 57 शहीद नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार,46 मेवाड़ वीर राणा पूंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, 32 वीर शहीद नानक सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार,85 आदिवासी वीर बालक एकलव्य प्रतिभा पुरस्कार, 146 वीर बाला काली बाई पुरस्कार और 31 धनुर्धर लिम्बाराम सहित कुल 431 पुरस्कार दिए गए।