17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: बड़गांव में नौ माह में बनाई केवल दौ सौ मीटर सड़क, अब भी काम पूरा नहीं

बड़गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के मामले में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि बड़गांव की 60 फीट रोड प्रस्तावित हुई थी।

Google source verification

उदयपुर. बड़गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के मामले में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि बड़गांव की 60 फीट रोड प्रस्तावित हुई थी। इस सड़क का निर्माण तो शुरू कर दिया। नौ माह का समय बीत गया लेकिन सड़क केवल दो सौ मीटर ही बनाई है। ऐसे में पूरे गांव को खोदकर छोड़ दिया है। हालात तो ऐसे हैं कि इस मार्ग पर हर जगह गढडे, गंदा पानी एकत्रित है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं वाहनों के कारण उड़ती धूल ने न केवल यहां के दुकानदारों बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों, यूआईटी की ढिलाई और ठेकेदार की लापरवाही से मार्ग की हालत खस्ता है। इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कलक्टर से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की। इस पर कलक्टर पोसवाल ने यूआईटी अधिकारियों से शीघ्र ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में गिरीश शर्मा, भगवतीलाल सैनी, मनीष जैन, भुवनेश व्यास, विनय शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, राजेश सेन, जितेन्द्र श्रीमाली, डालचंद सहित गांव के दुकानदार व ग्रामीण शामिल थे।