सेमारी. शुक्रवार को सेमारी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पूरे नगर में प्लास्टिक थैैली को बंद करने एवं उपयोग नहींं करने के लिए रैैली निकाल कर लोगों को प्लास्टिक को बंद करने पर जागरूक किया। साथ ही हर घर मेंं कचरा बाहर न फेंंक कर डस्टबीन का उपयोग करना जिससे गंदगी नहींं फैलेगी का संदेश भी दिया। प्लास्टिक उपयोग के घातक परिणाम के बारे में जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में संस्थापक रिटायर्ड कर्नल केशरसिंह शक्तावत, गगन जोशी आदि ने भाग लिया ।