12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : साध्वी ऋतंभरा ने देखा प्रताप का गौरव, बोलीं जीवन को सार्थक बनाना है तो इस तीर्थ पर आना होगा

साध्वी ऋतंभरा महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र पहुंची, केन्द्र को देखकर वह अभिभूत हो उठी।

Google source verification

उदयपुर . साध्वी ऋतंभरा उदयपुर प्रवास पर है। प्रवास के दौरान सोमवार सुबह वह टाइगर हिल्स पर बने महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र पहुंची। महाराणा प्रताप की जीवनी पर बने प्रताप गौरव केन्द्र के अध्यक्ष गोविन्द सिंह टांक और निदेशक ओम प्रकाश ने साध्वी ऋतंभरा जी की अगवानी की ओर केन्द्र में पहुुंचने पर स्वागत किया। साध्वी ऋतंभरा ने इस दौरान कहा कि जीवन को सार्थक बनाना है तो महाराणा प्रताप के इस तीर्थ पर आना होगा। इसके बाद महाराणा प्रताप के बाल्यकाल से लेकर युवा अवस्था और मेवाड़ के महाराणा बनने सहित हल्दी घाटी युद्ध और उनके जगंलों में रहने के कार्यकाल पर बनी अलग-अलग दर्शक दीर्घाओं को साध्वी ऋतंभरा ने देखा। गौरव केन्द्र को देखकर वह अभिभूत हो उठी।

केन्द्र के निदेशक ओम प्रकाश ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर बनी अलग-अलग दीर्घाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी। साध्वी ऋतंभरा ने इस दौरान अलग अलग दीर्घाओं में महारानी की प्रतिमाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेवाड़ का इतिहास गौरवमय रहा है लेकिन इसकी पूर्ण रूप से जानकारी लोगों के पास नहीं है। महाराणा प्रताप के इतिहास को जानना है तो यहां पर आना होगा। यहां पर आने के बाद महाराणा प्रताप ही नहीं बल्कि पूरे मेवाड़ के इतिहास के बारे में पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।