15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

टॉयलेट : सर्द रातों की दर्द भरी कथा… यहां शौचालय में सोते हैं बच्चे, अलाव जला रखवाली करता है दंपती

फलासिया पंचायत समिति की कोल्यारी पंचायत में टॉयलेट का अनोखा उपयोग सामने आया है।

Google source verification

हंसराज सरणोत. स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में बने शौचालयों में कबाड़ और घरेलू साजो-सामान रखने, किराणा की दुकानें चलने के मामले सामने आ चुके हैं। अब आदिवासी बहुल फलासिया पंचायत समिति की कोल्यारी पंचायत में टॉयलेट का अनोखा उपयोग सामने आया है। इस पंचायत में देवड़ावास निवासी नकाराम कसोटा की घरवालों से नहीं बन पाई। विवाद पर घर छोडऩा पड़ा। नकाराम के पास मजदूरी के अलावा कमाई का और कोई जरिया भी नहीं है और रहने का कोई ठौर भी नहीं बचा। उसने एक संस्था द्वारा बनवाए शौचालय को ही आवास बना लिया। पांच गुना पांच फीट पर बना टॉयलेट असल में काम नहीं आ पाया था। नकाराम ने घर का साजो-सामान इसमें रख लिया। कड़ाके की ठंड के बीच उसके दो बच्चे इसी में सोते हैं। वह और पत्नी सुनीतादेवी पास ही चार बल्लियों पर ताने छप्पर तले सोते हैं। दंपती की रातें अलाव जलाकर रातभर बच्चों की रखवाली में बीतती हैं।