भटेवर.(उदयपुर).कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर मंगलवार रात देखते ही देखते एक कार आग के गोले में तब्दील हो गई। ओवरब्रिज चढ़ते समय इंजन में हिटिंग एवं शार्ट सर्किट के कारण चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही कार आग का गोला बन गई। मौके पर ग्रामीणों व वाहन चालकों की भीड़ लग गई। कार में सवार युवक कानोड़ निवासी वेद प्रकाश पुरोहित समय रहते बाहर निकल गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।