17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

मानसून में किस वजह से हो रही है देरी और कब तक सक्रिय होगा दूसरा दौर, जानिए क्‍या कह रहे हैं मौसम विज्ञानी

मानसून moasoon का दूसरा चरण कल तक सक्रिय होने के आसार

Google source verification

उदयपुर . बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमीयुक्त हवाएं राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में पहुंच रही हैं। ऐसे में अंचल में मानसून moasoon का दूसरा चरण शुक्रवार के बाद सक्रिय होने के आसार है।मौसम weather एवं भूगोल विशेषज्ञ प्रो नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट इमेज के अनुसार अभी पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं, ऐसा नम हवाओं एवं कुछ हिस्सों में हो रही बारिश के कारण है। बुधवार शाम तक मानसून मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दक्षिणी गुजरात और महाराष्ट्र में सक्रिय था।

देरी का कारण हवाएं बनी बाधा

मेवाड़-वागड़ में मानसून का पहला चरण भी हवा के चलते देरी से शुरू हुआ था। अब दूसरे चरण में भी हवाएं बाधा बन गई। हालांकि अब हवाओं का रूख बदला है लेकिन मानसून के सामान्य रहने की संभावना है।