उदयपुर में हुई आबकारी कर्मचारी की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है। हत्या के बाद जब परिजनों को इस घटना का पता चला तो सभी स्तब्ध रह गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उनके परिवार के सदस्य के साथ ऐसा हुआ है। यशवंत शर्मा की हत्या के बाद उनके पुत्र से जब वारदात और किसी पुरानी रंजिश के बारे में पुछा गया तो वह फफक पड़ा। रोते रोते उसने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।