उज्जैन. धार्मिक नगरी उज्जैन में यूं तो अनेक मंदिर हैं। जहां हर तरह की पूजा-विधि संपन्न की जाती है। इस नगर में एक ऐसा मंदिर भी है गढक़ालिका देवी का, जिसमें एक महिला पुजारी द्वारा की पूजा-आरती व अभिषेक आदि संपन्न करती है। महाकवि कालिदास और सम्राट विक्रमादित्य की आराध्या कही जाने वाली मां गढक़ालिका का यह मंदिर तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए प्रसिद्ध है।