6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

निकास चौराहा के पास दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष, पांच घायल, आठ पर केस

महज घूरने की बात पर हॉकी, लट्ठ चले

Google source verification

उज्जैन. निकास चौराहा की धोबी गली में घूरने की बात पर दो परिवार आपस में हॉकी और ल_ लेकर भिड़़ गए। एक परिवार ने तो छत से पत्थर भी बरसाने के आरोप लगाए। दो परिवारों के बीच मंगलवार दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह खूनी संघर्ष करीब 1 घंटे चलता रहा। दोनों पक्षों को गली के लोगों ने बीच बचाव छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। दोनों ओर से पांच लोग घायल हुए हैं, सभी को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया और एक दूसरे की शिकायत पर दोनों ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि निकास चौराहा धोबी गली में दोपहर 12 बजे दो परिवार एक दूसरे को घूरने की बात पर आपस में भीड़ गए थे। दोनों ने एक दूसरे के साथ हॉकी और ल_ से मारपीट की जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक पक्ष की प्रेमलता पति बद्री लाल यादव निवासी जूनी कोर्ट रतलाम, हाल मुकाम धोबी गली निकास चौराहा की शिकायत पर नितेश पिता जगदीश लश्करी, सागर पिता जगदीश लश्करी निवासी धोबी गली और दूसरे पक्ष की ओर से काजल पति सनी गोड बाणगंगा इंदौर हाल मुकाम धोबी गली की शिकायत पर अज्जू उर्फ हरीश यादव,अज्जू उर्फ अजय यादव, धर्मेंद्र उर्फ गोलू, भंडारी यादव और भरत यादव के खिलाफ 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से अजय पिता मिश्रीलाल यादव, विनोद पिता सतीश यादव, भरत पिता अजय यादव व सागर पिता जगदीश लश्करी और नितेश पिता जगदीश लश्करी घायल है।