23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

मुझे गर्भगृह से बाबा के दर्शन करना है…और बैरिकेड से कूद गई वृद्धा

महाकाल में महिला का हंगामा

Google source verification

उज्जैन. मुझे गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन करना है…इतना कहा और एक वृद्धा बैरिकेड्स कूद गई। इस बीच फूलों की डलिया और प्रसाद भी गिर गई। महिला को बैरिकेड्स लांघते देख एक पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़ते हुए कहा माताजी आप ऐसा मत करिए…यह सुनकर वृद्धा ने कहा कि कोई भी मेरे पास मत आओ…दूर हट जाओ…मुझे बाबा महाकाल को जल चढ़ाने दो। महिला ने न तो अधिकारियों की सुनी और न कर्मचारियों की। नंदी हॉल में पहुंचने के बाद जैसे तैसे उनका गुस्सा शांत कराया।
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में एक वृद्ध महिला का आक्रोश फूट पड़ा। वह बस एक लोटा जल बाबा को चढ़ाना चाहती थी, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के चलते वह वहां तक नहीं पहुंच पाई। वृद्ध महिला ने मंदिर में कुछ देर हंगामा किया। महिला ने मंदिर के कर्मचारी और पुलिसकर्मी से बदसलूकी भी की, खूब खरी-खोटी सुनाई। वहां उपस्थित सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने उन्हें नंदी हॉल में बैठाकर दर्शन कराए।
व्यवस्था पर सवाल छोड़ गई महिला श्रद्धालु
महाकाल मंदिर में बिना रुपए दिए गर्भगृह में एक लोट जल अर्पण करना कितना कठिन है। 1500 रुपए की रसीद यदि कटाई होती तो ठीक से दर्शन हो सकते थे, जल भी चढ़ जाता। महाकाल मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों को सिर्फ बाबा महाकाल को दूर से ही निहारना होता है। गर्भगृह तक जाने के लिए प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था का सहारा लेना ही पड़ता है।