उज्जैन.
शहर में हुए दो दिवसीय रीजन इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में स्टार्टअप के रूप में युवाओं की रचनात्म सोच के बेहतर उदारहण भी लोगों को देखने को मिले हैं। स्टार्टअप से कई युवाओं ने ऐसी व्यावसायिक शुरुआत की जिससे पर्यावरण और समाज को भी लाभ मिल रहा है।
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित कॉन्क्लेव में कई स्टार्टअप की प्रदर्शनी लगाई गई थी। आगंतुकों के लिए यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही क्योंकि इसमें कई नए प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानने को मिला। एक स्टार्टअप की तो एमएसएमई आयुक्त पी.नरहरी ने मंच से प्रशंसा की थी। उन्होंने बताया कि युवक अमन ने नवाचार करते हुए पंडित.इन के नाम से ऑनलाइन सर्विस शुरू की है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन काल सर्प दोष निवारण, पितृ दोष निवारण या अन्य किसी भी प्रकार की पूजा के लिए पंडित बुक कर सकते हैं और पूजा करवा सकते हैं।
प्लास्टिक से बनाई टी-शर्ट और मोदी जैकेट
इन्वायरो रिसायक्लिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने प्रोडक्ट्स का डिस्प्टले किया गया था। कंपनी के एमडी युवा पुनित जैन बताते हैं, चॉकलेट, बिस्किल, चिप्स आदि के खाली प्लास्टिक रेपर सड़क पर फेंक दिए जाते हैं। यह नश्ट नहीं होते और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जगह-जगह नाली चॉक होने का कारण बनते हैं। हमने इसके नश्ट नहीं होने के ड्राबेक को ही इसकी विशेषता बनाते हुए उपयोगी सामग्री में री-यूज करने का कार्य किया है। इंदौर में उनकी कंपनी चॉकलेट, बिस्किट आदि के रेपर के कचरे से पेवर ब्लॉक, सिटिंग चेयर, टाइल्स आदि का निर्माण करती है। इसी तरह खराब प्लास्टिक बोतलों से कपड़ों का निर्माण किया जाता है। पुनित के अनुसार १२ बोतल से एक टी-शर्ट का निर्माण हो जाता है। टी-शर्ट का बाजार मुल्य ४०० रुपए है। इसके अलावा प्लास्टिक से बना मोदी जैकेट भी काफी डिमांड में है। पुनित का दावा है कि कंपनी द्वारा तैयार जैकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक कार्यक्रम में पहना है। वे कहते हैं, उनके स्टार्टअप का उद्देश्य ऐसा व्यवसाय शुरू करना था जिससे वे समाज को भी कुछ दे सकें। प्लास्टिक के री-यूज से वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा पा रहे हैं।
60 सैकंड में एक अंगुली से मिलती है हेल्थ रिपोर्ट
परकेंट टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मल्टी डिसिज प्रोग्नोसिस प्रोवाइडर मशीन लांच की है। इसे अभयपरिमिति नाम दिया गया है। यह ऐसी मशीन है जो सिर्फ ६० सैकंड में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्सय से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण जानकारियां एक साथ दे देती है। कॉन्क्लेव में कंपनी की प्रदर्शनी भी आकर्षकण का केंद्र रही। कपंनी की फाउंडर व सीइओ सानिया जसवानी ने बताया, यह इंटरनेशनली पैकेटीव सॉल्युशन है। अभयपरिमिति में इंडेक्स फिंगर रखने पर इसके सेंसर ६० सैकंड में बॉडी के पांच इंडेक्स बताती है। मशीन हर्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, रेस्प्रेशन रेट और बॉडी ट्रेम्प्रेचर काउंट करती है। बॉडी इंडेक्स काउंट करने के बाद मशीन से हेल्थ रिपोर्ट की स्लीप भी निकलती है। कॉन्क्लेव में सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क अपनी हेल्थ रिपोर्ट प्राप्त की। सानिया बताती हैं, अभयपरिमिति काफी उपयोगी डिवाइस है। विशेषकर हॉस्पिटल संचालन या हैल्थ सेक्टर में कार्य करने वालों के लिए काफी लाभप्रद है। यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है जिसकी कीमत १५
हजार रुपए से शुरू होती है।