Mahakal Temple Ujjain : उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर केशव प्रसाद मौर्य ने घंटों तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने हाथों को जोड़कर महाकाल(Mahakal Temple Ujjain ) का आशीर्वाद लिया। उपमुख्यमंत्री काफी देर तक ताली बजाते हुए बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।