30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश

शेख हसीना को सजा-ए-मौत के आदेश के बाद बांग्लादेश में भयंकर बवाल

शेख हसीना को तीन आरोपों (तीन काउंट) में दोषी पाया गया है और मौत की सजा सुनाई गई है। ICT ने कहा कि तीनों आरोपों के लिए हमने एक ही मौत की सजा देने का फैसला किया है. अदालत की इस घोषणा के साथ ही कोर्ट में वकीलों ने तालियां बजाई। हसीना पर जो तीन आरोप है उनमें भड़काना, हिंसा के लिए आदेश देना और अत्याचारों को रोकने में असफल रहना शामिल है।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Nov 17, 2025

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सबसे बड़ी खबर आई है। इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल बांग्लादेश ने उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया है। अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है। ट्रिब्यूनल ने उन्हें 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड भी कहा है। शेख हसीना को सजा सुनाए जाने के बाद पहले से हिंसाग्रस्त ढाका में माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। कोर्ट के फैसले के खिलाफ शेख हसीना के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और भारी हंगामे की खबर है।