बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर सबसे बड़ी खबर आई है। इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल बांग्लादेश ने उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराया है। अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई है। ट्रिब्यूनल ने उन्हें 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड भी कहा है। शेख हसीना को सजा सुनाए जाने के बाद पहले से हिंसाग्रस्त ढाका में माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। कोर्ट के फैसले के खिलाफ शेख हसीना के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और भारी हंगामे की खबर है।