जूठन के बीच शिव की प्रदर्शनी

विदिशा. राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा जिला पुरातत्व संग्रहालय में सोमवार से लगाई गई शिवलिंगम छायाचित्र प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद दर्शकों के लिए तरसती रही। इसका उद्घाटन नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने किया,

less than 1 minute read
Mar 21, 2016
vidisha
विदिशा. राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा जिला पुरातत्व संग्रहालय में सोमवार से लगाई गई शिवलिंगम छायाचित्र प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद दर्शकों के लिए तरसती रही। इसका उद्घाटन नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने किया, लेकिन अतिथियों के जाने के बाद यहां सन्नाटा पसरा रहा।
संग्रहालय की गैलरी में यह प्रदर्शनी 24 मार्च तक चलेगी। इसमेंं देश के विभिन्न शहरों सहित विदेश में मौजूद विभिन्न सदियों के शिवलिंगों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें शिवलिंगों के रूपों और उनकी प्राचीनता को दर्शाया गया है। इनमें खजुराहो के चतुर्मुखी शिवलिंग, उज्जैन के महाकालेश्वर, विदिशा के उदयगिरि का एक मुखी शिवलिंग, मंदसौर का अष्टमुखी शिवलिंग सहित उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रांतों सहित अमेरिका, नेपाल, थाइलैंड आदि देशों मेंं स्थित शिवलिंगों के छायाचित्र शामिल हैं।

दर्शकों और आयोजकों में उत्साह नहीं था। शाम चार बजे जिला पुरातत्व संग्रहालय में सन्नाटा था। गैलरी की दीवारों पर छायाचित्र लगे थे और नीचे नाश्ते की झूठी प्लेटें, केले के छिलके सहित अन्य कचरा पड़ा था। स्टाफ के मुताबिक उद्घाटन के बाद 15-20 लोग ही प्रदर्शनी देखने आए।

Published on:
21 Mar 2016 11:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर