विदिशा

नहर का पानी नहीं मिला तो विकास यात्रा को गांव में नहीं घुसने देंगे

टेल क्षेत्र के किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Feb 23, 2023
नहर का पानी नहीं मिला तो विकास यात्रा को गांव में नहीं घुसने देंगे

विदिशा। किसानों को अपनी फसल की सिंचाई के लिए नहर के पानी की जरूरत है लेकिन टेल क्षेत्र की नहर में पानी नहीं पहुंच रहा। इस बात से नाराज क्षेत्र के किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम व कलेक्टर को अपनी व्यथा बताई। किसानों का कहना है कि अगर दो दिन में नहरों का पानी नहीं मिला तो गांव में विकास यात्रा को घुसने नहीं देंगे और चक्काजाम करने को बाध्य हो जाएंगे। किसान नेता गोविंदसिंह राजपूत ने बताया कि टेल क्षेत्र के ग्राम करारिया, हरुखेड़ी, लश्करपुर, हिरनोदा, वामनखेड़ा, पहो पड़रिया आदि कई गांव है जो टेल क्षेत्र में है। यहां नहरों में पानी नहीं आने से किसान फसल में पानी नहीं दे पा रहे। इससे फसल प्रभावित हो रही है। उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में हमेशा ही ऐसा होता आया है और क्षेत्र में फसल की पैदावार 50 प्रतिशत रह जाती है। किसान नेता राजपूत का कहना है कि हैड क्षेत्र में किसान फसल में तीसरा पानी दे रहे जबकि हम टेल क्षेत्र के किसान फसल में दूसरा पानी नहीं दे पा रहे। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में नहर में पानी नहीं आया तो किसान विकास यात्रा का विरोध करेंगे और गांव में नहीं घुसने देंगे और इस अवधि में अगर पानी मिल गया तो विकास यात्रा का उत्साह से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के किसान सुजानसिंह, देवेंद्रसिंह, राजू भट्ट, भूपेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह आदि बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Published on:
23 Feb 2023 01:59 am
Also Read
View All

अगली खबर