विदिशा

पंजाब नेशनल बैंक के सरकारी खाते होंगे बंद, कलेक्टर ने दिए आदेश

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिला कलेक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक के सरकारी खातों को बंद करने के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
फोटो- विदिशा कलेक्टर फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पंजाब नेशनल बैंक के सरकारी खातों को बंद करने के लिए कलेक्टर ने आदेश दिए हैं। बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने यह फैसला लिया है। उनके द्वारा हितग्राही योजनाओं और बीमा प्रकरणों का समय पर निराकरण न करने वाली बैंकों के सरकारी खाते बंद करने की चेतावनी दी है।



PNB की कार्यप्रणाली से नाराज हुए कलेक्टर


कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक की कार्यप्रणाली से नाराज होकर सरकारी खाते बंद करने और बैंक खाते को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सामने आया कि पंजाब नेशनल बैंक ने केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को न लोन दिया और न ही मृत खाताधारकों के परिजनों को बीमा का लाभ पहुंचाया।



बैंक ने नहीं दिया मुआवजा


बैंक के द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत खाताधारक की मृत्यु पर परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि का प्रावधान है। हर साल बैंक खातों से प्रीमियम की राशि काटी जाती है। फिर भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया।


कलेक्टर ने दी कार्रवाई की चेतावनी


बैठक में सभी बैंकों की अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें पीएम उद्यम क्रांति योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना और संत रविदास स्वरोजगार योजना शामिल थीं। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Published on:
11 Jul 2025 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर