MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल की भोपाल में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सुबह ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद वह हेल्थ चेकअप कराकर थाने वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हार्ट अटैक में मौत हो गई।
दरअसल, विदिशा के कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल राहुल रावत के सीने में सुबह अचानक दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच में ईसीजी नॉर्मल आया। तो वह थाने लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के गेट पर पहुंचते ही वे बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। ब्लॉकेज होने के बाद उन्हें राजधानी भोपाल स्थित नेशनल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां पर दोपहर दो बजे करीब उनकी मौत हो गई।
राहुल भोपाल के मूल निवासी थे। वह विदिशा में अकेले रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र 8 साल और छोटे बेटे की उम्र डेढ़ साल है।
एसपी रोहित कसवानी के द्वारा तत्काल सहायता के रूप में 1 लाख रुपए का चेक जारी किया गया है। जिसे टीआई आनंद राय लेकर भोपाल पहुंचे और परिजनों को सहायत राशि दी।